VIP GALLERY
24 अगस्त 2016 से इंदौर शहर के शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालयों में उच्च अधिकारियों को तथा शैक्षणिक संस्थानों सहित सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े सेवाभावी व विशिष्ट व्यक्तियों को समय-समय पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट करने का अभियान शुरू किया गया । जिसमे अब तक जिन सम्मानितगणो को तस्वीर दी गई वे इस प्रकार है । अभियान अनवरत जारी है ।
11 अगस्त 2024 – “संविधान अमर है” पदयात्रा के पश्चात् डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) तहसील एसडीएम श्री चरणजीत सिंह हुड्डा जी कों डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई ।
14 अप्रैल 2023 – इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई । “हर घर हर दफ्तर, डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर” अभियान के तहत यह 50वीं तस्वीर थी ।
21 मार्च 2017 को सियागंज स्थित विद्युत विभाग के साउथ ओपीएच झोन पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की गई थी । डॉ. अम्बेडकर जयंती को ध्यान में रखते हुए मंगलवार 5 अप्रैल 2022 को उसी तस्वीर को असिस्टेंट इंजीनियर सिद्धार्थ भमोरी ने झोन परिसर में निर्मित नवीन भवन में लगवाया । जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने उनको शॉल व नीला गमछा पहनाकर सम्मानित किया ।

































































