सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

Samaj Me Meri Bhumika

“समाज में मेरी भूमिका” नामक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपना योगदान देकर समाज को एक सकारात्मक दिशा देने वाले ज्ञात-अज्ञात सामाजिक कार्यकर्ताओ का साक्षात्कार (इंटरव्यू) लेकर उनके सामाजिक कार्यों के संघर्ष व सफलता की कहानी को लोगो के सामने लाया जाता है | ताकि वे अन्य लोगो के लिए प्रेरणा बन सके | सामाजिक स्तर पर इसकी पहल 26 नवम्बर 2019 “संविधान दिवस” को की गई । जिसमे अब तक तक लिए गए सभी साक्षात्कार की लिंक नीचे दी गई है। जिसे आप देख सकते है । तथा उनके जीवन से सामाजिक कार्य की प्रेरणा ले सकते है ।