सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

साइबर फ्रॉड से बचाव व जागरूकता का सेमिनार आयोजित – 01 मई 2024

01 मई 2024 – पीएंडपी इंफोटेक और डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति के माध्यम से इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर श्री राजेश दंडोतिया सर की मुख्य उपस्थिति मे साइबर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमे उन्होंने सभी को साइबर क्राइम, साइबर फ्रॉड के प्रकार व उसके बदलते तरीको के बारे मे जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय बताये ।