सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

महापौर जी को बधाई – 15 जनवरी 2024

15 जनवरी 2024 – इंदौर के दशहरा मैदान पर आयोजित मित्र संक्रांति महोत्सव मे डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति के साथियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी को पंचशील दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देते हुए मकर संक्रांति व स्वच्छता मे सातवीं बार इंदौर के नंबर वन आने पर बधाई दी ।