सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की – 26 नवम्बर 2024

26 नवम्बर 2024 – 75वें भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति (DAYS) ने इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा वैश्य मैडम को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की ।
समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षा अधिकारी महोदया से आग्रह किया की 22 जनवरी 2020 को मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों मे साप्ताहिक रूप से संविधान उद्देशिका के वाचन के आदेश के पालन हेतु जिला स्तर पर एक रिमाइंडर आदेश जारी कर इसका पालन सुनिश्चित किया जाए । शिक्षा अधिकारी महोदया ने इस सम्बन्ध मे रिमाइंडर आदेश जारी करने की बात कही ।

इसके पश्चात् शाम को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर समिति द्वारा 75 मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर संविधान उद्देशिका का वाचन भी किया गया ।