सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

About Us

डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति (DAYS), इंदौर – म.प्र. एक सामाजिक संगठन है, जिसका गठन अप्रैल 2016 में किया गया । समाजसेवा के क्षेत्र में समिति अपनी एक अलग पहचान रखती है | गठन के समय समिति का नाम “डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS)” रखा गया एवं 14 अप्रैल 2023 में समिति का नाम परिवर्तन करके “डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति (DAYS)” किया गया ।
इसका उद्देश्य अपने अनोखे विचारों द्वारा रचनात्मक रूप और तरीको से शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान, स्वच्छता, नशा मुक्ति अभियान सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में समाजसेवा करते हुए लोगो को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी सहित विभिन्‍न महापुरुषों के जीवन संघर्ष व विचारों तथा भारतीय संविधान के प्रति जागरूक करना है |
कार्यशैली – इंदौर शहर के शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालयों में उच्च अधिकारियों को तथा शैक्षणिक संस्थानों सहित सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े सेवाभावी व विशिष्ट व्यक्तियों को समय-समय पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की जाती है ।

समिति का प्रत्येक सदस्य भारतीय समाज में “S4P” अर्थात (सत्कर्म -समर्पण-सद्भाव-सकारात्मक परिणाम) लाने की दृष्टि से निरंतर सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाते रहने का कार्य करता है | समिति शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान, स्वच्छता, नशा मुक्ति अभियान के क्षेत्र में कार्य करने सहित आम व्यक्तियों की समस्याओं को सम्बंधित राजनेता-अधिकारी तथा शासन-प्रशासन तक पहुँचाकर उसके समाधान हेतु तत्पर रहती है |
“समाज में मेरी भूमिका” नामक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपना योगदान देकर समाज को एक सकारात्मक दिशा देने वाले ज्ञात-अज्ञात सामाजिक कार्यकर्ताओ का साक्षात्कार (इंटरव्यू) लेकर उनके सामाजिक कार्यों के संघर्ष व सफलता की कहानी को लोगो के सामने लाया जाता है | ताकि वे अन्य लोगो के लिए प्रेरणा बन सके | सामाजिक स्तर पर इसकी पहल 26 नवम्बर 2019 “संविधान दिवस” को की गई ।
सम्मान – लगातार विभिन्न क्षेत्र में समाजसेवा करने के लिए समिति व उसके सदस्यों को समय – समय पर अन्य सामाजिक संगठनो द्वारा सम्मानित किया जा चूका है ।
डॉ. अम्बेडकर ज्ञान ज्योति सम्मान – 31 मार्च 1990 को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी को मरणोपरांत “भारत रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया था । इसी दिन को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त सम्मान के 33वीं वर्षगांठ पर समिति द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, व महापुरुषों की विचारधारा पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में “समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुता” के भाव को सर्वोपरि रखते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाजसेवियों, विद्यार्थियों व अन्य पदों पर आसीन व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से 31 मार्च 2023 को “डॉ अम्बेडकर ज्ञान ज्योति सम्मान” (वार्षिक) की शुरुआत की गई ।