30 जुन 2024 – डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति (डेज) के फेसबुक पेज पर एक हज़ार प्लस फॉलोवर होने की ख़ुशी मे रविवार को गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर केक काटकर पौधारोपण किया गया । इस दौरान समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, भारत निम्बाड़कर, ईश्वर तायड़े, योगेंद्र गवांदे पंचशील ध्वज के नीले, पीले, लाल, सफ़ेद, ऑरेंज कलर के कपड़े पहनकर मौजूद रहे ।