सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

पंचशील रंगमय होकर डेज ने किया पौधारोपण – 30 जुन 2024

30 जुन 2024 – डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति (डेज) के फेसबुक पेज पर एक हज़ार प्लस फॉलोवर होने की ख़ुशी मे रविवार को गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर केक काटकर पौधारोपण किया गया । इस दौरान समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, भारत निम्बाड़कर, ईश्वर तायड़े, योगेंद्र गवांदे पंचशील ध्वज के नीले, पीले, लाल, सफ़ेद, ऑरेंज कलर के कपड़े पहनकर मौजूद रहे ।