भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा
भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा
भारतीय संविधान उद्देशिका व मौलिक अधिकारों के शिलालेख व अशोक चक्र के निर्माण की मांग
69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो जी के माध्यम से बौद्ध समाज व डॉ अम्बेडकर युवा समिति के प्रतिनिधियों ने महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ जी से महापौर सचिवालय पर मुलाकात की । एबी रोड, गीता भवन चौराहा स्थित भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर भारतीय संविधान उद्देशिका की प्रतिकृति और भारतीय नागरिको के छ मौलिक अधिकारों को मार्बल के शिलालेख पर अंकित करने व अशोक चक्र के निर्माण की मांग की गई । उपरोक्त शिलालेख लगवाने का उद्देश्य था की प्रतिमा स्थल पर आने-जाने वाले लोगो को भारतीय संविधान की उद्देशिका और मौलिक अधिकारों की जानकारी हो व लोग इसके प्रति जागरूक हो । उस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, नितेश खांडेकर, ईश्वर तायड़े, सुमित गुरुचल, योगेंद्र गवांदे, लोकेश इन्द्रे, मौजूद थे ।
भारतीय संविधान की उद्देशिका व मौलिक अधिकारो की सूची एवं अशोक चक्र का अनावरण किया गया ।
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 127वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को एबी रोड, गीता भवन चौराहा, इन्दौर स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनजागृति के लिए लगाई गई संविधान की उद्देशिका व भारतीय नागरिको के मौलिक अधिकारो की सूची, एवं अशोक चक्र का अनावरण इन्दौर महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ जी व भाजपा अनु.जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद श्री सूरज कैरो जी, व संविधान के पन्ने पर अशोक स्तम्भ के सिंह की रचना करने वाले चित्रकार स्व. श्री दीनानाथ भार्गव जी के सुपुत्र श्री सौमित्र भार्गव जी व पुत्रवधु श्रीमती सापेक्षी भार्गव जी द्वारा किया गया ।
समाजसेवी मुरलीधर राहुल मेटांगे ने बताया की बौद्ध समाज व डॉ. अम्बेडकर जी के अनुयायियों द्वारा इसके निर्माण की मांग डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) के माध्यम से जनवरी माह में इन्दौर महापौर से की गई थी । जिसे इन्दौर नगर निगम ने डॉ. अम्बेडकर जयंती पर आकार दिया । इसके निर्माण के पूर्ण होने तथा अनावरण होने पर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ जी, श्री सूरज कैरो जी, डीएसपी इंजीनियर श्री पी.सी. जैन जी, व मार्बल से इसको तराशकर निर्मित करने वाले कलाकार श्री अभय देशमुख जी को बौद्ध समाज व डॉ. अम्बेडकर युवा समिति व अनुयायियो की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । साथ ही श्री सौमित्र भार्गव जी व श्रीमती सापेक्षी भार्गव जी को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । उस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, नितेश खांडेकर, ईश्वर तायड़े, भीमराव सरदार, भारत निम्बाडकर, सुमित गुरुचल, योगेंद्र गवांदे, लोकेश इन्द्रे व डॉ. अम्बेडकर जी के अनुयायी मौजूद थे ।