सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

Samman

विभिन्न क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने हेतु अलग – अलग संस्था-संगठनो द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त सम्मान सामाजिक कार्य के कारवां को और अधिक गतिमान बनाने के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रेरित करते है ।

18 अप्रैल 2023 – भारतीय बौद्ध महासभा व गगन मलिक फाउंडेशन के संयुक्त समारोह “चलो बुद्ध की ओर” मे मुख्य अतिथि फ़िल्म व टीवी अभिनेता गगन मलिक जी व बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी के परपौत्र सन्देश अम्बेडकर जी द्वारा तथागत बुद्ध की प्रतिमा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

14 अप्रैल 2023 – श्री गीता रामेश्वरम पारमार्थिक ट्रस्ट तथा पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल जी द्वारा आयोजित समरसता भोज व सम्मान समारोह मे मालवी साफा व दुपट्टा ओढ़ाकार सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

13 अप्रैल 2023 – भीम शक्ति युवा संगठन, इंदौर द्वारा आयोजित एक शाम भीम के नाम कार्यक्रम मे प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

06 दिसंबर 2022 – डॉ. अम्बेडकर जी के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्दान शिविर लगाये जाने पर एम.वाय. अस्पताल, ब्लड बैंक की और से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
7 अक्टूबर 2022 – नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत इंदौर मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग द्वारा जनता को विभिन्न प्रकार से जागरूक किया गया । नारकोटिक्स विंग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । उक्त प्रतियोगिता में सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । शुक्रवार को मेटांगे को उनके माता – पिता प्रतिभा मेटांगे, राहुल मेटांगे के साथ इंदौर कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, नारकोटिक्स विंग की एएसपी हेमलता अग्रवाल, डीएसपी संतोष हाड़ा, रचना जोहरी मैक इंस्टिट्यूट और मोयरा सरिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान नारकोटिक्स विभाग की उप निरीक्षक आरती कटियार, अभिषेक द्विवेदी सहित अन्य प्रतिभागी और मैक इंस्टिट्यूट के विद्याथी मौजूद थे । मेटांगे ने उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के प्रति प्रोत्साहित भी किया ।
22 अप्रैल 2022 – सत्यशोधक समाज (अंतर्राष्ट्रीय), दिल्ली संगठन द्वारा शुक्रवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में महात्मा ज्योतिबा फुले, डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर और प्रभु इशू की संयुक्त रूप से जाति जोड़ो उत्सव के रूप में जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में कोरोना काल में सेवाकार्य करने वाले व समाजसेवियों का सम्मान किया गया । जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता व डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे और रघुवीर मरमट को समाजसेवा के लिए संविधान प्रस्तावना लिखित सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी हुकमचंद जादम, प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव यादव, म.प्र. युवा अध्यक्ष अशोक यादव, फादर बिशप चाको सहित अन्य अथिति व गणमान्य मौजूद थे ।
25 दिसंबर 2021 – महर्षि संत श्री बालीनाथ जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण एवं उनके नाम पर चौराहे का नामकरण समारोह में संत श्री बालीनाथ जी महाराज प्रतिमा स्थापना समिति द्वारा सामाजिक कार्य करते रहने के लिए साफा बांधकर शॉल तथा पुष्पमाला से सम्मानित किया ।
15 दिसम्बर 2021 – डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर लगातार तीन वर्षों से डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाने के लिए स्टेट ऑफ़ आर्ट, मॉडल ब्लड सेंटर एम. वाय. हॉस्पिटल, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज, इंदौर द्वारा समिति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) भोपाल की एचओडी डायरेक्टर डॉ. मनीषा श्रीवास्तव एवं डॉ. अनिल जोशी, प्रो. डॉ. अशोक यादव, प्रो. डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. रामु ठाकुर सहित अन्य डॉक्टर्स व रक्तदाता व संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद थे ।
06 दिसंबर 2021 – डॉ. अम्बेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्दान शिविर लगाये जाने पर एम.वाय. अस्पताल, ब्लड बैंक की और से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
दिनांक 10 अक्टूबर 2021 – संस्था नमो नमः जनसेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया ।
दिनांक 28 मार्च 2021 – संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर इंदौर मेवाड़ा मोची (जटिया) समाज कल्याण संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।
06 दिसंबर 2020 – डॉ. अम्बेडकर जी के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्दान शिविर लगाये जाने पर एम.वाय. अस्पताल, ब्लड बैंक की और से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
17 फरवरी 2020 – दशरथ सेवाश्रम (वृद्धाश्रम) में जन्मदिन मनाने पर वृद्धाश्रम की तरफ से वृद्धजनों ने साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
04 जनवरी 2020 – समाजसेवा के लिए मुझे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) और साथी भीमराव सरदार को बैरवा महोत्सव मेले में अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा सम्मानित किया गया /
06 दिसंबर 2019 – डॉ. अम्बेडकर जी के 63वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्दान शिविर लगाये जाने पर एम.वाय. अस्पताल, ब्लड बैंक की और से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
27 मई 2018 माँ अहिल्या की जयंती पर राष्ट्रीय मासिक पत्रिका इन्दौर धारा द्वारा समाजसेवा के लिए मालव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह मालव रत्न अवार्ड मैने अपने माता-पिता को समर्पित किया और उन्ही के हाथो से इसे प्राप्त किया । मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पं. श्री योगेन्द्र महंत जी, सायबर क्राइम के डीएसपी श्री सिन्ह साहब और इन्दौर प्रेस क्लब के महासचिव मौजूद थे ।
1 मई 2018 को कुंती सभागृह में बुद्ध जगत साप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित संवाददाता परिचर्चा एवं धम्म जागरण अभियान कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अभिन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया ।
13 अप्रैल 2018 डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 127वीं जयंती के अवसर पर एक दिवस पूर्व भीम शक्ति युवा संगठन द्वारा आयोजित एक शाम भीम के नाम कार्यक्रम में मुझे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) को सतत सामाजिक कार्य करते रहने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं बुद्ध और उनका धम्म पुस्तक से सम्मानित किया गया ।
गणतंत्र दिवस के पूर्व 22 जनवरी 2018 को MP SC, ST, United Front द्वारा जाति जोड़ो समरसता सम्मलेन आयोजित किया गया । एवं अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि बौद्ध समाज के भंते संघशील, मुस्लिम समाज के शहरकाजी मो. इशरत अली साहब, ईसाई समाज के फादर बिशप चाको जी, सिख समाज के जसबीरसिंह गाँधी जी मौजूद थे ।
मध्यप्रदेश ओ.बी.सी.(पिछड़ा वर्ग) मोर्चा के दो दिवसीय गोलमेज पंचायत कार्यक्रम में सत्यशोधक समाज (अंतर्राष्ट्रीय) मध्यप्रदेश द्वारा मुझे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) को सामाजिक कार्य करते रहने हेतु 17 दिसंबर 2017 को अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया । यह अभिनन्दन पत्र पूर्व पार्षद श्री के.के. यादव जी के करकमलो से प्राप्त हुआ ।
डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी की 126वीं जयंती और ईस्टर डे के अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहने पर सत्यशोधक समाज अंतरराष्ट्रीय नई दिल्ली व म.प्र. ओ बी.सी.मोर्चा, म.प्र.एस.टी.एस.सी. युनाइटेड फ्रंट द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2017 को मुझे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) को माई मंगेशकर सभाग्रह मे महात्मा ज्योतिबा फूले व डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समाज रत्न अवार्ड से सम्‍मानित किया गया ।
13 अप्रैल 2017 को एक शाम भीम के नाम कार्यक्रम में भीम गीत गाने के बाद BSYS से प्रशस्ति पत्र लेते हुए ।
सामाजिक कार्य करते रहने पर सत्यशोधक समाज अंतरराष्ट्रीय नई दिल्ली व म.प्र. ओ बी.सी.मोर्चा, म.प्र.एस.टी.एस.सी. युनाइटेड फ्रंट द्वारा दिनांक 18 दिसंबर 2016 को मुझे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) सम्‍मानित किया गया ।
2559वीं बुद्ध जयंती के अवसर पर मई 2016 में संस्था बौद्ध समाज युवा शक्ति द्वारा डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि महू के अध्यक्ष भंते संघशील जी, पूर्व महाधिवक्ता श्री आनंदमोहन माथुर सर की उपस्थिति में शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया ।