Samman
विभिन्न क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने हेतु अलग – अलग संस्था-संगठनो द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त सम्मान सामाजिक कार्य के कारवां को और अधिक गतिमान बनाने के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रेरित करते है ।
18 अप्रैल 2023 – भारतीय बौद्ध महासभा व गगन मलिक फाउंडेशन के संयुक्त समारोह “चलो बुद्ध की ओर” मे मुख्य अतिथि फ़िल्म व टीवी अभिनेता गगन मलिक जी व बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी के परपौत्र सन्देश अम्बेडकर जी द्वारा तथागत बुद्ध की प्रतिमा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
14 अप्रैल 2023 – श्री गीता रामेश्वरम पारमार्थिक ट्रस्ट तथा पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल जी द्वारा आयोजित समरसता भोज व सम्मान समारोह मे मालवी साफा व दुपट्टा ओढ़ाकार सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।