सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

“स्वच्छता का नंबर वन प्रतीक चिन्ह” का निर्माण करने व नर्मदा जल प्रदाय के लिए महापौर महोदय को ज्ञापन दिया 10/11/2022

10 नवम्बर 2022 – स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता सर्वेक्षण मे लगातार छः बार इंदौर शहर ने प्रथम आकर इतिहास बनाया है । इस ऐतिहासिक क्रम को अविस्मरणीय बनाने हेतु डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) के माध्यम से गुरुवार को महापौर सचिवालय रेसीडेंसी पर ‘इंदौर के किसी मुख्य चौराहे’ पर स्वच्छता का नम्बर वन प्रतीक चिन्ह बनाने व उसे नम्बर वन प्रतीक चौराहे के नाम से स्थापित करने की मांग से सम्बन्धित तथा वार्ड 61 के मरीमाता व कल्लू खां का बगीचा सहित अन्य क्षेत्र मे अमृत योजना 2.0 “अब हर घर पेय जल” योजना के तहत #नर्मदा पेय जल प्रदाय सहित दो विषयों से संबंधित ज्ञापन महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी को सौंपा गया ।