सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सीमेंट कांक्रीट व बेस (चबूतरे) का निर्माण 04/11/2017

डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण गीता भवन पर लगे पंचशील ध्वज के गिरने के बाद इन्दौर नगर निगम द्वारा पोल की मरम्मत कर पुनः पोल लगवाया गया था । लेकिन उसके बाद इसके सीमेंट कांक्रीट और बेस (चबूतरे) का निर्माण कार्य काफी समय से लंबित पड़ा था । इस विषय में क्षेत्र के ज़ोन पर बुधवार को जाकर इंजीनियर से चर्चा कर नाराज़गी व्यक्त की तथा निर्माण कार्य अपनी उपस्थिति में पूर्ण कराया ।