सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

साॅंची द्वार के निर्माण की घोषणा – 14 अप्रैल 2024

14 अप्रैल 2024 – डाॅ. अम्बेडकर युग सेवा समिति द्वारा पूर्व में की गई मांग पर भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 133वीं जयंती के अवसर पर गीता भवन ए.बी. रोड़ चैराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर समिति के साथियों सहित अन्य डाॅ. अम्बेडकर अनुयायियों की उपस्थिति में मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर महोदय द्वारा आयरन वेस्ट से साॅंची द्वार के निर्माण की घोषणा गई ।