16 नवम्बर 2022 – डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा आयोजित संविधान बचाओं पद यात्रा का गीता भवन एबी रोड चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर स्वागत सम्मान किया गया व डॉ. अम्बेडकर नगर महू में सभा के लिए पधारे मुख्य अतिथि आप के विधायक व दिल्ली शासन के पूर्व मंत्री राजेंद्रपाल गौतम जी से डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) के साथियों ने इंदौर एयरपोर्ट पर मुलाक़ात कर सामाजिक समसामयिक विषय पर चर्चा की और उन्हें समिति द्वारा इंदौर मे की जा रही मुख्य सामाजिक गतिविधियों की जानकारी भी दि गई । उन्होंने सामाजिक गतिविधियों की सराहना की । इस दौरान साथ मे समिति के रघुवीर मरमट जी, योगेंद्र गवांदे जी व अन्य सामाजिक साथी मौजूद थे ।