सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

संविधान उद्देशिका वाचन के साथ संविधान पुस्तक की प्रतिकृति देखी 26/01/2022

26 जनवरी 2022 – भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा व संविधान उद्देशिका पर माल्यार्पण कर उद्देशिका का वाचन कर मिठाई वितरण किया । इसके पश्चात् शा. श्री देवी अहिल्या पुस्तकालय में रखी भारतीय संविधान की पुस्तक की प्रतिकृति को देखा । पुस्तकालय की लिली डाबर मैडम ने प्रतिकृति के बारे में जानकारी भी दि । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार, भोलेप्रसाद सावनेर, अखिलेश आशीर्वाल, रत्नेश देवलासे मौजूद थे ।