सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

वैक्सीन के सम्बन्ध में पूर्व आईएएस श्रीमती सूरज डामोर मैडम से चर्चा 02/10/2021

02 अक्टूबर 2021 – स्व श्री अमरजीत सिंह सूदन जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे पूर्व आईएएस श्रीमती सूरज डामोर मैडम से निवेदन किया गया की फुटपाथ पर रहने वाले लोग या एकल जीवन जीने वाले कुछ ऐसे लोग जिनके पास में आधार कार्ड, परिचय पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट का अभाव है । उनके लिए भी कोरोना से बचाव के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो । एवं स्वास्थ्य जनकल्याण से जुड़े इस टीकाकरण का सबको समान रूप से लाभ मिले । इस विषय पर वह उनके पति सांसद श्री गुमानसिंह डामोर जी का ध्यान आकर्षित करवाकर इसे पूर्ण कराने का प्रयास करे ।