29 जून 2021 – शहर में फुटपाथ पर रहने वाले लोग या एकल जीवन जीने वाले कुछ ऐसे लोग जिनके पास में आधार कार्ड, परिचय पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट का अभाव है । उनके लिए भी कोरोना से बचाव के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो । एवं स्वास्थ्य जनकल्याण से जुड़े इस टीकाकरण का सबको समान रूप से लाभ मिले । एवं कोई किसी डॉक्यूमेंट के अभाव में वैक्सीन से वंचिन ना रहे । एवं पूर्ण रूप से कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके । उक्त मांग से सम्बंधित ज्ञापन इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी जी को दिया गया ।