17 फरवरी 2020 – को मुरलीधर राहुल मेटांगे ने अपना जन्मदिन दशरथ सेवाश्रम (वृद्धाश्रम) में बुजुर्गो के साथ मनाया । इस अवसर पर वृद्धजनों को भोजन कराकर केक काटकर आशीर्वाद लिया तथा उन्हें “दुनिया ख्वाबो की और हकीकत जीवन की” नामक पुस्तक तथा आश्रम हेतु डॉ. अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की ।
वृद्धाश्रम में जन्मदिन मनाया 17/02/2020
