सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

वृद्धाश्रम में जन्मदिन मनाया 17/02/2020

17 फरवरी 2020 – को मुरलीधर राहुल मेटांगे ने अपना जन्मदिन दशरथ सेवाश्रम (वृद्धाश्रम) में बुजुर्गो के साथ मनाया । इस अवसर पर वृद्धजनों को भोजन कराकर केक काटकर आशीर्वाद लिया तथा उन्हें “दुनिया ख्वाबो की और हकीकत जीवन की” नामक पुस्तक तथा आश्रम हेतु डॉ. अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की ।