05 मई 2024 – बालयोगी संत श्री उमेषनाथ जी महाराज को राज्यसभा सांसद मनोनित होने पर संस्था संघमित्र द्वारा आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में डाॅ. अम्बेडकर युग सेवा समिति द्वारा सांसद महोदय को अभिनन्दन पत्र सौप कर बधाई दी गई ।
राज्यसभा सांसद का अभिनन्दन – 05 मई 2024
