सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

रक्तदान शिविर 06/12/2022

06 दिसंबर 2022 – भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि देने स्वरुप तथा रक्त के जरूरतमंद लोगो को रक्त पहुंचाने के उद्देश्य से इंदौर के गीता भवन चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमे मानवता व समानता के अनुयायियों ने रक्तदान किया । एकत्रित रक्त एमवाय ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगो को दिया जायेगा । इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर निगम प्रशासन की तरफ से साफ सफाई, बॉउंड्रीवाल पर पुताई करने वाले, विद्युत सज्जा व सुधार करने वाले निगमकर्मियों को समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया । जिसमे कमल चौहान, चन्दन चंदेले, दिनेश गोयल, जुगलकिशोर सुनहेरे शामिल है । इसके पूर्व बौद्ध धम्म के भंते भदंत नागसेन, महाथेरो भंते धर्मशील द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा एवं संविधान उद्देशिका पर मोमबत्ती प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कराकर उपस्थित लोगो को सामूहिक बुद्ध वंदना व भीम स्तुति कराई गई ।