04 दिसम्बर 2023 – डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गीता भवन, ए.बी.रोड़ चैराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर रंग रोगन साफ-सफाई, विद्युत सुधार सहित अन्य तैयारी करने हेतु संबंधित झोन क्रं. 11 पर झोनल अधिकारी के नामें स्मरण पत्र सौंपा । 05 दिसम्बर 2023 को उपरोक्त कार्यो को मूर्त रुप दिया गया ।