मोहर्रम के अवसर पर इन्दौर में हज़रत आका इमाम हुसैन की याद में निकलने वाले ताज़ियो में शरीक होने का मौका मिला । वक्फ करबला मैदान इन्तेज़ामिया कमेटी, इन्दौर के मंच से ताज़ियो और अखाड़ो का इस्तकबाल (स्वागत) किया । इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविन्द जी के गुना (मध्यप्रदेश) से आये उनके भतीजे किरण भारती जी एवं कोरी-कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल मलोरिया जी से मंच पर मुलाकात हुई ।