सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर नया मार्बल लगाया 12/04/2022

12 अप्रैल 2022 – महात्मा ज्योतिबा फुले की 195वीं जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल 2022 को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के सदस्य महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे । सामाजिक कार्यकर्ता भीमराव सरदार, मुरलीधर मेटांगे प्रतिमा स्थल के सम्बंधित अधिकारियो को 8 अप्रैल से वहां रंगाई पुताई, सीढ़ी और गमले लगाने का निवेदन कर रहे थे । प्रतिमा स्थल पर सीढ़ी और गमले तो लग गए थे किन्तु प्रतिमा पर कलर नहीं हुआ था । प्रतिमा पर कलर नहीं होने था प्रतिमा के पेडल स्टैंड से एक तरफ कोने का मार्बल पत्थर टुटा होने से महात्मा फुले के अनुयायी नाराज़ थे । सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर मेटांगे और भीमराव सरदार ने झोन क्रं. 18 के झोनल अधिकारी अतीक खान से फोन पर चर्चा कर नाराज़गी ज़ाहिर की । जिसके बाद झोनल अधिकारी ने उक्त प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर चर्चा की । चर्चा के दौरान मेटांगे और सरदार ने प्रतिमा पर कलर करने और टूटे पत्थर के स्थान पर नया पत्थर लगाने का निवेदन किया । और नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा की महापुरुषों की प्रतिमा की ऐसी ख़राब स्थिति को सहन नहीं किया जा सकता । चर्चा के दौरान झोनल अधिकारी ने प्रतिमा पर कलर करवाने और पत्थर लगाने का कहा । जिसके बाद मंगलवार को पेडल स्टैंड पर टूटे हुए पत्थर के स्थान पर नया मार्बल पत्थर लगाया गया ।