22 मई 2022 – को राजमोहल्ला, इंदौर में वाल्मीकि युवा संवाद कार्यक्रम में भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कई विषयों पर कार्यक्रम में उपस्थित जनता को सम्बोधित किया । इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने चंद्रशेखर आज़ाद जी को #डॉ. #बाबा_साहब_अम्बेडकर_जी की #तस्वीर भेंट की और अपनी सामाजिक गतिविधियों की फ़ाइल दिखाकर उस पर चंद्रशेखर आज़ाद जी के #हस्ताक्षर करवाए । इस अवसर पर समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, महेश जाटव, ईश्वर तायड़े, सुमित गुरुचल, उमेश लोदवाल व वाल्मीकि समाजगण व अन्य अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे ।
भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की – 22/05/2022
