डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को 31 मार्च 1990 में प्राप्त #भारत_रत्न सम्मान के 31 वर्ष पूर्ण होने पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर 31 मोमबत्ती प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना लेकर उनके विचारों की संगोष्ठी आयोजित की । अंत में मिठाई वितरण किया गया। इस दौरान समिति के रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार, ईश्वर तायड़े, महेश जाटव, योगेंद्र गवान्दे, मिलिन्द नरवाड़े, चन्द्रकांत तायड़े, सुरेश तायड़े, कुंदन तायड़े, चन्द्रस चौहान, कमल खांडेकर उपस्थित थे ।