सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

भारती खांडेकर को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानित भी किया 28/07/2020

28 जुलाई 2020 विषम परिस्थितियों में फुटपाथ पर रहकर दसवीं कक्षा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली भारती खांडेकर को अपर आयुक्त कृष्णा चैतन्य की उपस्थिति में नगर निगम परिसर में समिति द्वारा दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई । तथा साथ ही भारती को इंदौर नगर निगम आयुक्त सुश्री/श्रीमती प्रतिभा पाल महोदया की तस्वीर और डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर और उनके जीवन संघर्ष एवं योगदान पर आधारित किताब देकर सम्मानित भी किया गया । इस दौरान भारती के माता-पिता, भाई और समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमा सरदार, रघुवीर मरमट, भारत निम्बाड़कर, महेश जाटव, योगेंद्र गवांदे, महेश जाटव, ईश्वर तायड़े, लक्की पिसे, संजय गवांदे, लोकेश इन्द्रे, राकेश बंदावड़े, राजेंद्र डोडले मौजूद थे ।