भारतीय संविधान दिवस के अवसर डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर शासकीय नूतन हा. से. स्कूल पर आदरणीय अनिल इंगले, ईश्वर तायड़े, लोकेश इन्द्रे, मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर) द्वारा व्याख्यान दिया गया । इस अवसर नूतन स्कूल के प्राचार्य श्री मनोज खोपकर जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया । इस अवसर पर स्कूल में छात्रों में गुलाब जामुन का भी वितरण किया गया तथा सभी को संविधान दिवस की बधाइयाँ दी गई ।