70 वें भारतीय गणतंत्र दिवस पर डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जन्मभूमि पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि मेमोरियल सोसायटी को भारतीय संविधान उद्देशिका की पट्टिका भेंट की गई / जिसका अनावरण सोसायटी के सचिव मोहन वाकोड़े जी ने किया / इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर तायड़े, भीमा सरदार, योगेंद्र गवांदे, सुमित गुरुचल, भारत निम्बाडकर उपस्थित थे /