सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

प्रतिमा स्थल की बॉउंड्रीवाल पर कलर करवाया एवं होर्डिंग हटवाए 05/12/2021

05 दिसंबर 2021 – डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस से एक दिवस पूर्व इंदौर नगर निगम प्रशासन द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर कलर करके प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के लिए सीढ़ी तो लगा दी गई थी किन्तु बाउंड्रीवाल पर कलर नहीं किया गया था । साथ ही प्रतिमा स्थल पर इंदौर के एक निजी इंस्टिट्यूट के प्रमोशन सहित यातायात जागरूकता के होर्डिंग लगे हुए थे । जिससे प्रतिमा स्थल के सामने का हिस्सा ढँक चूका था । और 6 दिसंबर को प्रतिमा स्थल पर आने वाले अनुयायियों को सामने से दर्शन करने में समस्या भी आती । अतः सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने 5 दिसंबर शाम को सम्बंधित झोनल अधिकारी महोदय को फ़ोन लगाकर बाउंड्रीवाल पर कलर नहीं होने की जानकारी दी । एवं बाउंड्रीवाल पर कलर करवाने का निवेदन किया । थोड़ी बातचीत के बाद उनके द्वारा संबधित कार्य को करवाने वाले अधिकारी के कांटेक्ट नंबर दिए । उद्यान विभाग के दरोगा महोदय से फ़ोन पर चर्चा करके कलर करवाने का निवेदन किया । चर्चा के तुरंत बाद किन्तु उस दिन देर शाम के बाद अधिकारी महोदय ने मजदूरों को प्रतिमा स्थल पर पंहुचाया । बाउंड्रीवाल पर कलर व सफाई का कार्य अधिकारी व ठेकेदार महोदय के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने अपनी उपस्थिति में करवाया ।

तथा निजी इंस्टिट्यूट के होर्डिंग से पता निकालकर उनके इंस्टिट्यूट जाकर उसके संचालक महोदय से चर्चा की और 6 दिसंबर को प्रतिमा स्थल पर होने वाले आयोजनों व बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरे दिन भर अनुयायियों की आवाजाही लगी रहने की बात से अवगत करवाया और उनसे भी निवेदन किया की वे अपने होर्डिंग प्रतिमा स्थल से हटवा ले ताकि किसी अनुयायी को दर्शन सहित किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो । संचालक महोदय ने भी विषय की गंभीरता को समझते हुए होर्डिंग लगाने वाली एजेन्सी के संचालक से तुरंत बात की और बिना किसी आपतत्ति के होर्डिंग हटाने के लिए कहा । रात को होडिंग एजेन्सी के संचालक ने अपने साथी सहित स्वयं आकर होर्डिंग हटाए । फिर सुचारु रूप से पूरी बाउंड्रीवाल की सफाई तथा उसपर कलर किया गया । आख़री बार बाबा साहब की प्रतिमा और बॉउंड्रीवाल पर दिसम्बर 2019 में कलर हुआ था । उसके बाद कोरोना और लॉक डाउन के चलते कलर नहीं हुआ था ।