सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

प्रकाश अम्बेडकर जी को सामाजिक गतिविधियों की फाइल दिखाई 28/10/2018

#डॉ. #बाबा_साहब_अम्बेडकर_जी के #पौत्र व #पूर्व_सांसद #माननीय_प्रकाश_अम्बेडकर_जी (#बाळा_साहब) ने #इंदौर में #संविधान_बचाओ_देश_बचाओ_जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान होटल अपना पैलेस पर हम सब साथियो ने बाळा साहब से मुलाकात कर सामाजिक चर्चा करके सामाजिक कार्य हेतु मार्गदर्शन लिया । इस दौरान हमने अब तक जो #सामाजिक_गतिविधिया चलाई उसकी एक #फाईल बनाकर उन्हें दिखाई जिसे उन्होंने सहजता से देखते हुए कार्यो सराहा । इस दौरान उन्हें फ्रेमनुमा #सम्मान_पत्र भी भेंट किया ।