सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

पौधारोपण 18/07/2017

फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना के पांचवें स्मृति दिवस पर रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया ।जिसमे 2 हार सिंगार, 1 नीम, 1 बादाम और 1 बिल्वपत्र के पौधे श्रद्धांजलि स्वरूप रोपे गए । इस दौरान ईश्वर तायड़े, लक्की पीसे, विजय पांडे साथ में थे ।