सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

पुस्तकालय अवलोकन और डॉ. आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया 26/11/2022

26 नवंबर 2022 – भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय का अवलोकन किया । जहाँ भारतीय संविधान की पुस्तक की प्रतिकृति व विभिन्न प्रकार की पुस्तके रखी हुई है । इस दौरान पुस्तकालय की ग्रंथपाल महोदय श्रीमती लिली डावर मैडम ने पुरे पुस्तकालय का अवलोकन करवाते हुए पुस्तकालय की विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान समिति द्वारा ग्रंथपाल महोदया को डॉ बाबा साहब आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।