08 सितम्बर 2022 – डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) के भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट सोमवार को किसी काम से सहायक यंत्री कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड गए थे । जहाँ उन्होंने देखा की कार्यालय में लगी डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर थोड़ी #ख़राब हो रही है और उसे बदलने की आवश्यकता है । इसकी जानकारी भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट ने कुछ दिवस पूर्व ही आए नवीन सहायक यंत्री दिलीप अनवेकर जी को दी और उस तस्वीर को बदलने का आग्रह किया । सहायक यंत्री महोदय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही विभाग के व्यक्ति को स्वयं रूपये देकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर बनवाने का कहा और बुधवार को नई तस्वीर लगवाई ।
डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने सहायक यंत्री दिलीप अनवेकर की तत्परता देखते हुए उन्हें अपनी ओर से गुरुवार को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर Symbol of Knowledge डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया ।