20 जून 2024 – जनसेवा नगर में डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति के माध्यम से इंदौर नारकोटिक्स पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे एडिशनल एसपी श्रीमती हेमलता अग्रवाल मैडम, निरीक्षक (टीआई) श्रीमती राधा जामोद मैडम और उप निरीक्षक श्री अजय शर्मा सर ने उपस्थित लोगो को नशे के प्रकार व उनके दुष्प्रभाव सहित इससे दूर रहने के तरीके व नशे के खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस व सरकार के हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी भी साझा की ।
उक्त अवसर पर एडिशनल एसपी मैडम, टीआई मैडम, सब इंस्पेक्टर सर द्वारा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया गया ।
उक्त अवसर पर समिति द्वारा एडिशनल एसपी मैडम व टीआई मैडम को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया ।