सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

नशा मुक्ति एवं मानव दुर्व्यापार अपराध रोकथाम – नुक्कड़ नाटक 02/10/2022

02 अक्टूबर 2022 – मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं मानव दुर्व्यापार अपराध रोकथाम अभियान के अंतर्गत रविवार 02 अक्टूबर को बुद्ध नगर में डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमे अनवरत थिएटर ग्रुप के युवा कलाकारों ने नशे व मानव दुर्व्यापार से दूर रहने की सीख दी ।

कार्यक्रम में इंदौर पुलिस विभाग से निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद मैडम, उप निरीक्षक श्री शिवम ठक्कर सर, उप निरीक्षक श्री गयेन्द्र यादव सर और नारकोटिक्स विभाग की उप निरीक्षक श्रीमती आरती कटियार मैडम ने नशे व मानव दुर्व्यापार के प्रकारो पर प्रकाश डालकर उपस्थित लोगो को इससे दूर रहने के तरीके बताये व ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक होकर इसे रोकने व शिकायत करने के लिए पुलिस व सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी साझा की । अधिकारियो ने बच्चो तथा उनके माता पिता को एक अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए कार्य करने का कहा । तथा बच्चो को शिक्षा की ओर अग्रसर होकर अच्छा इंसान बनने की सीख दी । मुरलीधर मेटांगे ने कहाँ बौद्ध धम्म के पंचशील की अंतिम गाथा “सुरा-मेरय-मज्ज-पमादठ्ठाना वेरमणी- सिक्खापदं समादयामि” जिसका अर्थ होता है की “मैं कच्ची-पक्की शराब व नशीली वस्तुओ के सेवन से दूर रहने की शिक्षा ग्रहण करता हूँ ।” सभी लोगो को इस गाथा सहित पूर्ण पंचशील की गाथा का #अनुसरण ईमानदारी से करना चाहिए । ऐसा ना करके व्यक्ति स्वयं को धोखा देने का ही कार्य करता है और अपना जीवन खराब करता है ।

कार्यक्रम की शुरुवात तथागत बुद्ध और डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर दिप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई । समिति द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन रघुवीर मरमट जी ने किया व आभार मुरलीधर राहुल मेटांगे ने माना । बुद्ध नगर में आयोजित उक्त कार्यक्रम से जुडी साफ़ सफाई व अन्य व्यवस्था समिति के भारत निम्बाड़कर जी, भीमराव सरदार जी, ईश्वर तायड़े जी द्वारा की गई ।

कार्यक्रम में समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट जी, भीमराव सरदार जी, भारत निम्बाड़कर जी, ईश्वर तायड़े जी, महेश जाटव जी, शुभम रायपुरे जी, उमेश भिड़े जी, भारत जाधव जी, वरिष्ठ समाजसेवी राहुल मेटांगे जी, केसरबाई गायकवाड़ जी, सिंधुबई वानखेड़े जी, सुनीता जाधव जी, अनीता सरदार जी सहित कई रहवासी मौजूद थे ।