सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर श्रमदान सहित अनुसरण अभियान 14/10/2022

14 अक्टूबर 2022 – 66वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर अनुसरण अभियान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई । तत्पश्चात प्रतिमा स्थल पर पंचशील ध्वज फहराकर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, बुद्ध वंदना, भीम स्तुति की गई । इस दौरान उपस्थित अनुयायियों ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस एवं बाबा साहब के जीवन संघर्ष और विचारों पर अपना उद्बोधन दिया । कार्यक्रम मे समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, भारत निम्बाड़कर, रघुवीर मरमट व अमर गजभिये, ऋषि गौतम, राहुल कांबले, मेश्राम जी सहित अन्य अनुयायी मौजूद थे । कार्यक्रम के माध्यम से लोगो से अपील की गई की लोग अपने अधिकारों को पाने के साथ अपने कर्तव्य निभाने के लिए भी आगे आए । राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया ।