10 नवम्बर 2022 – खंडवा नाका स्थित जुटे चप्पल की दुकान पर डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो लगा हुआ था किन्तु वह सही स्थान पर नहीं था यह देखकर समिति के भीमराव सरदार जी को दुकान पर पहुंचाया गया और दुकानदार से बात की गई उनसे कहा गया की डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो दुकान पर लगाया है इसके लिए आपका साधुवाद किन्तु इसे उचित स्थान पर लगाया जाए । दूकानदार ने बात को समझते हुए तत्काल बाबा साहब की फोटो को दुकान में भीमराव सरदार जी की उपस्थिति में उचित स्थान पर लगा दिया ।