सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो दुकान पर उचित स्थान पर लगवाया गया । 10/11/2022

10 नवम्बर 2022 – खंडवा नाका स्थित जुटे चप्पल की दुकान पर डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो लगा हुआ था किन्तु वह सही स्थान पर नहीं था यह देखकर समिति के भीमराव सरदार जी को दुकान पर पहुंचाया गया और दुकानदार से बात की गई उनसे कहा गया की डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो दुकान पर लगाया है इसके लिए आपका साधुवाद किन्तु इसे उचित स्थान पर लगाया जाए । दूकानदार ने बात को समझते हुए तत्काल बाबा साहब की फोटो को दुकान में भीमराव सरदार जी की उपस्थिति में उचित स्थान पर लगा दिया ।