अप्रेल माह में भीम नगर व बुद्ध नगर इंदौर के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी की फोटो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई थी, जिसे स्टेशन मास्टर द्वारा कुछ दिन बाद ही हटाकर अलग रख दिया गया था । इस विषय में जानकारी लगने पर आज दिनांक 28/4/2017 को राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन मास्टर से फोटो हटाने का कारण पुछा गया व इस संबंध में उनसे विस्तार से चर्चा कर सभी की उपस्तिथी में डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर उनके कार्यालय में लगवाया गया और मालयार्पण किया गया । इस मौके पर ईश्वर तायड़े, पंज़ाबराव तायड़े, बबलू वाकोड़े, लक्की पिसे, व भीम नगर व बुद्ध नगर के और भी युवा साथी साथ थे ।