सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर के साथ ज्ञापन सौंपा 14/10/2019

14 अक्टूबर 2019 – 63वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री महोदय के नामे प्रदेश के सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाने एवं सभी स्कूलों में राष्ट्रगान के पश्चात् भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन करने की मांग सम्बन्धी ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त कार्यालय पर दिया गया / ज्ञापन के साथ कार्यालय हेतु डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर तहसीलदार विनोद राठौर जी को भेंट की गई /