सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर पांच दिवसीय जयंती अमृत महोत्सव मनाया 13 – 14/04/2022

13 – 14 अप्रैल 2022 – डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की 131वीं जयंती को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने पाँच दिवसीय अमृत महोत्सव के रूप में मनाया । जिसके अंतर्गत समिति ने गर्मी के मौसम सड़क पर घूमने वाले पशुओ तथा पक्षियों को पानी मिल सके इसके लिए सड़क पर सीमेंट से बने तीन टब तथा पक्षियों के लिए रेडीमेड घोसले व सकोरे शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में रखे । गीता भवन एबी रोड चौराहा स्थित डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर साफ़ सफाई व रंग रोगन आदि में निगम कर्मचारियों का हाथ बंटाकर समिति सदस्यों ने भी सेवा कार्य किया । इसके पश्चात् समिति ने नवलक्खा विद्युत झोन पर सहायक यंत्री ऋषिराज ठाकुर, जेई जीपी वर्मा को झोन के लिए डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की । 14 अप्रैल को समिति ने श्री अमरजीत सिंह सूदन सेवा आश्रम पर वृद्धजनों को भोजन कराया तथा बाबा साहब की जयंती का केक कटवाया । इस अवसर पर आश्रम के संचालक पंडित सोनू व्यास को समिति ने डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की ।

डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर चले पांच दिवसीय इस अमृत महोत्सव के समापन पर 14 अप्रैल की रात में डॉ अम्बेडकर युवा समिति ने “दस्तक अभियान – एक नई पहल” की शुरुआत की । जिसके अंतर्गत समिति ने यह निर्णय लिया की देश के महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर इंदौर शहर में चौराहो पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल के संबधित क्षेत्र के नगर निगम झोन पर दस्तक देकर झोनल अधिकारी से उन प्रतिमा स्थलों पर समय से साफ़-सफाई व रंग रोगन सहित अन्य कार्यो के लिए आवेदन-निवेदन किया जायेगा । पांच दिवसीय जयंती अमृत महोत्सव के दौरान समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, भारत निम्बाडकर, महेश जाटव, सुमित गुरुचल, महेश परमार सहित अन्य अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे ।