05 दिसंबर 2022 – डॉ बाबा साहब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस से एक दिवस पूर्व 5 दिसंबर को उनकी गीता भवन चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर साफ़-सफाई, विद्युत सज्जा व सुधार, बॉउंड्रीवाल कलर सहित अन्य तैयारियां करवाते हुए । इस बार प्रतिमा स्थल पर रेडियम से बने बाबा साहब के नाम की पट्टिका भी लगाई गई । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार उपस्थित थे ।