सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर विभिन्न तैयारी के लिए झोनल कार्यालय पर स्मरण पत्र दिया 02/12/2022

02 दिसंबर 2022 – डॉ बाबा साहब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी गीता भवन चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर साफ़-सफाई, विद्युत सज्जा व सुधार, बॉउंड्रीवाल कलर सहित अन्य तैयारी सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित झोन 11 पर झोनल अधिकारी के नामे समिति की तरफ से स्मरण पत्र दिया गया तथा झोनल अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों से फ़ोन पर चर्चा की । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार उपस्थित थे ।