सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर साँची द्वार के लिए महापौर को ज्ञापन दिया 16/03/2023

26 जनवरी 2023 – डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी से मुलाक़ात कर गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर जी प्रतिमा स्थल पर प्रवेश द्वार के रूप मे साँची द्वार की प्रतिकृति का निर्माण करने और प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा । महान सम्राट अशोक द्वारा निर्मित साँची स्तूप और साँची द्वार तथागत बुद्ध के जीवन चक्र और बौद्ध धम्म के इतिहास को दर्शाते है । ज्ञापन देते समय मुरलीधर राहुल मेटांगे, भिमराव सरदार, ईश्वर तायड़े, सूरज सकटे, सुमित बैठड़ा व अन्य सदस्य मौजूद थे ।