सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

डॉ. अम्बेडकर जयंती की तैयारी के लिए झोनल अधिकारी को दिया आवेदन 11/04/2022

11 अप्रैल 2022 – 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की 131वीं जयंती के एक दिवस पूर्व उनकी ए. बी. रोड़ गीता भवन चौराहा स्थित प्रतिमा तथा प्रतिमा स्थल पर रंग रोगन और साफ सफाई तथा विद्युत सज्जा, व सीढ़ी लगाने सहित समस्त तैयारीयों के लिए डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार ने झोन क्रमांक 11 के झोनल अधिकारी नागेंद्रसिंह भदौरिया से मुलाक़ात कर उन्हें उक्त कार्य पूर्ण करने के विषय में आवेदन दिया । झोनल अधिकारी ने इस दौरान संबधित अधिकारी व दरोगा को फोन लगाकर उक्त कार्य समय से करने के लिए कहाँ ।