सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर व्याख्यान 16/11/2018

ब्राईट हा. से. स्कूल में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) के कुलपति आदरणीय सी.डी. नाईक जी ने छात्रों को डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर व्याख्यान दिया । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री आशीष वर्मा जी को प्रशंसा पत्र व कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।