सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

झोन क्रं. 11 पर स्मरण पत्र दिया व बॉउंड्रीवाल तोड़ने की चर्चा 01/12/2024

01-02 दिसंबर 2024 – डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गीता भवन, ए.बी.रोड़ चैराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर रंग रोगन साफ-सफाई, विद्युत सुधार सहित अन्य तैयारी करने हेतु संबंधित झोन क्रं. 11 पर झोनल अधिकारी के नामें स्मरण पत्र सौंपा ।

साथ ही झोनल अधिकारी महोदय से साँची द्वार लगाने हेतु उक्त स्थल की बॉउंड्रीवाल तोड़ने की चर्चा की ।
05 दिसम्बर 2024 को उपरोक्त कार्यो को मूर्त रुप दिया गया ।