सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

जरूरतमंद मरीजों के लिए वेपोराइजर मशीन और अन्य मेडिकल उपकरण भेंट किये 22/05/2021

22 मई 2021 – कोरोना व अन्य साधारण बीमारी से भी ग्रसित जरूरतमंद मरीजों के लिए कुल 45 वेपोराइजर मशीन और एक नेब्युलाइज़र मशीन, एक मेट्रेस बेड भेंट किया गया । जिसमे से 30 वेपोराइजर मशीन, एक नेब्युलाइज़र मशीन और एक मेट्रेस बेड एमवाय अस्पताल स्थित परपीड़ा हर वेलफेयर सोसाइटी समिति को दिए गए । एवं 15 वेपोराइजर मशीन गीता भवन अस्पताल को दिए गए ।