सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

जनजागरूकता के लिए शॉर्ट मूवी ”यूज़ येलो बिन फॉर कोरोना वेस्ट” का निर्माण 15/09/2020

15 सितम्बर 2020 – कोरोना वायरस से बचाव में उपयोग किये गए मास्क, सेनिटाइज़र, ग्लव्स, कैप, नैपकिन, पीपीई किट आदि के निपटारे के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे येलो लिटरबिन की आवश्यकता व उपयोगिता पर आधारित शार्ट मूवी ”येलो बिन फॉर कोरोना वेस्ट” बनाई गई । https://bit.ly/2ZVOOKO