सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

गार्डन के नामकरण पर समिति ने इंदौर महापौर महोदय का माना आभार 14/12/2022

14 दिसंबर 2022 – नगर निगम एमआईसी परिषद मे मूसाखेड़ी रिंग रोड़ चौराहे पर नगर निगम द्वारा निर्मिति आइलेंड गार्डन का नाम भारत के संविधान की पुस्तक पर अशोक स्तम्भ के सिंह का चित्र बनाने वाले चित्रकार स्व. पं. दीनानाथ भार्गव के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव पास होने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी से महापौर सचिवालय पर मुलाक़ात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाते हुए महापौर सहित इस कार्य मे शामिल निगम के हर अधिकारी कर्मचारी के प्रति आभार प्रकट किया । साथ ही उक्त गार्डन के डेवलपमेंट, सौंदर्यीकरण व अनावरण की चर्चा भी की । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, सौमित्र भार्गव, सापेक्षी भार्गव मौजूद रहे । डॉ. आम्बेडकर युवा समिति द्वारा 31 मार्च 2021 को उक्त मांग से सम्बंधित एक ज्ञापन इंदौर सांसद शंकर लालवानी जी को दिया गया था ।