सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा,
सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

करियर मार्गदर्शन एवं विद्यार्थी रत्न अवार्ड 11/06/2019

डाॅ. अम्बेडकर युवा समिति के सतत सामाजिक कार्यो की कड़ी में इस बार बौध्द समाज के विद्यार्थी जो इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की परिक्षा में उत्तीर्ण हुए उनके सुनहरे भविष्य के लिए #करियर_मार्गदर्शन और #विद्यार्थी_रत्न_अवार्ड_समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथी शिक्षाविद रमेश मंगल, विशेष अतिथि पूर्व उप महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव, शासकीय नूतन स्कूल के प्राचार्य मनोज खोपकर, इंग्लिश टीचर व मोटिवेशनल स्पीकर परीक्षित श्रीवास्तव, न्यू डेल्ही हा.से. स्कूल के प्राचार्य विष्णु विराट, व आईटी से संबंधित पीएंडपी इंफोटेक के संचालक पुनित वाधवानी ने विद्यार्थीयों के सुनहरे करियर के लिए विषय के चुनाव में काॅमर्स, साईंस, लाॅ, के अलग-अलग क्षेत्र व डिजिटल व्यापार और शासकीय नौकरी सें संबंधित परिक्षाओं की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम में समाज के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले 30 विद्यार्थियों को विद्यार्थी रत्न अवार्ड से उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया गया ।