सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

सामाजिक कार्यों में त्याग और समर्पण भाव जितना अधिक होगा, सफलता उतना ही सुखद अनुभव देगी ।

यहाँ जाने— भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख का किस्सा

एक महानायक – डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की बाल कलाकार कु. वंशिका यादव को सम्मानित किया 07/09/2021

07 अगस्त 2021 डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के जीवन पर आधारित &tv पर प्रसारित हो रहे सीरियल एक महानायक – डॉ. बी.आर. अम्बेडकर में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की बड़ी बहन मंजुला का किरदार निभाने वाली इंदौर शहर की बाल कलाकार कु. वंशिका रोहित यादव का सम्मान समारोह शनिवार को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा अजाक्स कार्यालय पर आयोजित किया गया । सबसे पहले वंशिका यादव ने समिति के लोगो व परिवार की मौजूदगी में गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा व संविधान की उद्देशिका पर माल्यार्पण किया । व फिर कार्यक्रम स्थल पहुंची । जहाँ दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के बाद अजाक्स जिला अध्यक्ष करण भगत, सौमित्र भार्गव, सापेक्षी भार्गव व समाजसेविका भागयश्री खड़खड़िया के विशेष आतिथ्य में समिति द्वारा वंशिका यादव को प्रशस्ति पत्र व दुनिया ख़्वाबों की और हकीकत जीवन की नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । इस दौरान वंशिका ने सीरियल में निभाए अपने रोल के बारे में बताया । व उपस्थित लोगो के साथ अपने अनुभव साझा किये ।